भारतीय जनता पार्टी का प्रभावी मतदाता सम्मेलन का आयोजन संपन्न

प्रयागराज । मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा अंदावा स्थित एक गेस्ट हाउस पर प्रभावी मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज नगर निगम चुनाव के प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होनें कार्यकर्ताओं से प्रयागराज की सभी सीटों पर कमल खिलाने का आह्वान किया।
मुख्य रूप से सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय,जिलाध्यक्ष गंगापार अश्वनी द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बी के सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल पाण्डेय, अमर नाथ यादव, अमर नाथ तिवारी, पूर्व चेयरमैन लालगोपालगंज प्रदीप केशरवानी, अनिरुद्ध पटेल, सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, नीरज त्रिपाठी, चंद्रिका आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment