भारतीय क्रिकेट टीम का नया किट स्पॉन्सर होगा एडिडास

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और खेल के चीजों को बनाने वाली कंपनी ‘एडिडास’ के बीच करार की खबरें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडिडास (Adidas) भारतीय टीम का किट स्पॉन्सर होगा। वह मौजूदा किट स्पॉन्सर किलर (Killer) की जगह लेगा। एडिडास की तीन पट्टियां टीम इंडिया की जर्सी पर नजर आ सकती है।

एडिडास के साथ बीसीसीआई का करार जून 2023 से पांच सालों के लिए होगा। नाइक कंपनी 2020 तक भारतीय टीम के साथ जुड़ी हुई थी। उसके बाद एमपीएल की एंट्री हुई। एमपीएल और बीसीसीआई के बीच दिसंबर 2023 तक करार था, लेकिन यह बोर्ड के लिए बेहतर साबित नहीं हुआ। पिछले साल के अंत में एमपीएल ने बीसीसीआई से क्या था कि वह अपने अधिकार ‘केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड’ (केकेसीएल) को देना चाहता है।

एमपीएल ने खुद किया था हटने का फैसला
एमपीएल स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई को दो दिसंबर 2022 को ईमेल भेजा था जिसमें उसने अपना करार (टीम और मर्चेंडाइज) पूरी तरह से 31 दिसंबर 2023 तक ‘केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड’ (एक फैशन ब्रांड) को देने की मांग की थी। बीसीसीआई ने एमपीएल स्पोर्ट्स से 31 मार्च 2023 तक करार जारी रखने को कहा था या फिर आंशिक करार देने को कहा था जिसमें केवल दाईं छाती पर लगा ‘लोगो’ शामिल हो, लेकिन किट बनाने का करार शामिल नहीं हो। एमपीएल ने बीसीसीआई के दूसरे विकल्प मान लिया।

‘किलर’ कंपनी भारतीय टीम से जुड़ तो गई, लेकिन यह आदर्श रूप नहीं लग रहा था। बोर्ड इसे ठीक करने के लिए उत्सुक था। वह नाइक जैसे बड़े ब्रांड को खुद के साथ जोड़ना चाहता था। अब एडिडास उस कमी को पूरा करेगा।

जून से दिखेगा एडिडास का लोगो
एडिडास का लोगो जून से भारतीय टीम की जर्सी पर दिख सकता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम चार टेस्ट और तीन वनडे खेलने के लिए भारत में है। दो टेस्ट मुकाबले हो चुके हैं। दो टेस्ट और तीन वनडे बाकी हैं। इन मुकाबलों के दौरान किलर का लोगो ही भारतीय टीम की जर्सी पर दिखेगा। भारतीय खिलाड़ी अप्रैल-मई में आईपीएल खेलेंगे। जून से फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत होगी। तब एडिडास का लोगो पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पर दिखेगा।

Related posts

Leave a Comment