प्रयागराज । बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. विक्रम सिंह पटेल ने 2024 में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है। इलाहाबाद न्यूज रिपोर्टर्स क्लब में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा है कि पूरे देश में एनडीए के पक्ष में माहौल तैयार हो गया है। जबकि विपक्षी पार्टियां पूरी तरह से हताश और निराश हैं। उन्होंने कहा है कि देशा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने 400 पार का जो लक्ष्य दिया है। उस लक्ष्य को पूरा करने का जनता ने ही मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी 80 सीटों पर एनडीए गठबंधन बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा है। इस जीत को सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उत्तर गई है। वहीं कुछ विपक्षी पार्टियों के नीचे से सियासी जमीन खिसक चुकी है। जिसके चलते ऐसी पार्टियां कभी इंडी ठगबंधन और कभी सियासत में हाशिए पर जा चुके राजनीतिक दलों का सहारा ढूंढ रहे हैं।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. विक्रम सिंह पटेल ने कहा है कि मिशन 2024 के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा से चुनावी आगाज भी कर दिया है। लेकिन विपक्षी पार्टियों दूर-दूर तक चुनाव मैदान में कहीं नजर नहीं आ रही है। डॉ विक्रम सिंह पटेल ने विपक्षी इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्षी ठगबंधन पूरी तरह से बिखरा हुआ है। विपक्षी गठबंधन में शामिल कांग्रेस के पास जहां चुनाव लड़ाने के लिए मूल कैडर में प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। तो वहीं समाजवादी पार्टी में समपुर और मुरादाबाद सीटों पर अंतर कलह मची हुई है। प्रयागराज की इलाहाबाद संसदीय सीट पर भी कांग्रेस को प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहा है। जिसके चलते दूसरे दल से आयातित प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने की चर्चा है।
डॉ. विक्रम सिंह पटेल 2014 में फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के प्रस्तावक रहे है। इसके अलावा फूलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और अपना दल के समन्वय की भी भूमिका निभा चुके हैं। फूलपुर लोकसभा सीट पर 2014 में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीन लाख से ज्यादा मतों के अंतर से इस सीट पर जीत दर्ज कर पहली बार कमल खिलाया था। इस जीत में भी डॉक्टर विक्रम सिंह पटेल की बड़ी अहम भूमिका रही थी। वहीं 2019 में दूसरी बार इस सीट पर कमल खिलाने में भी डॉक्टर विक्रम पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ विक्रम सिंह पटेल के पिता श्री करण सिंह पटेल भी 2009 में फूलपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। डॉ विक्रम सिंह पटेल ने सहसों चौराहे, ढोकरी चौराहे और नवाबगंज के पटेल नगर चौराहे पर भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल और आरक्षण के जनक साहू जी महाराज की विशाल प्रतिमाएं स्थापित कराई हैं। इसके अलावा हजारों समाज सेवियों का नाम शिलापट पर लिखवाया है। डॉ. विक्रम सिंह पटेल पिछले चार दशक से राजनीति में सक्रिय हैं और गरीबों और पिछड़ों के लिए लगातार काम कर रहे हैं। डॉ. विक्रम सिंह पटेल आर एस एस के बाल्य काल से स्वयंसेवक हैं। इसके अलावा शिक्षा के लिए कार्य करने वाले आर एस एस के अनुषांगिक संगठन विद्या भारती छात्र परिषद के अध्यक्ष भी हैं। डॉ विक्रम पटेल ने गंगापार इलाके में किसानों को नीलगाय की समस्या से निजात दिलाने के लिए अभियान चलाया। जिससे काफी हद तक किसानों को अपनी फसल बचाने में मदद भी मिली। डॉ विक्रम सिंह पटेल ने कहा है कि 2024 में तीसरी बार देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पिछले 10 वर्षों में जन-जन तक पहुंची है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कोरोना काल से लेकर लगातार लोगों को मुफ्त राशन देने का भी काम किया है। यही वजह है कि 2014 के बाद से लगातार भाजपा अपने नीतियों के दम पर जनता का आशीर्वाद पा रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ विक्रम सिंह पटेल ने कहा है कि भाजपा के पक्ष में पूरे देश में माहौल है। एनडीए गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के सहयोग से “बीजेपी 400 पार” के आंकड़े को पूरा करेगी और यूपी में भी सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
होली के मौके पर उन्होंने फूलपुर की जनता और पत्रकार बंधुओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रदेश की जनता से बढ़कर मतदान की अपील की है ताकि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को और मजबूत किया जा सके।