भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की सदस्यता शून्य हो गई है,पुनः सदस्य बनें : दिलीप कुमार चतुर्वेदी

प्रयागराज । भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सदस्यता शून्य हो चुकी है। हम सभी कार्यकर्ताओं को पुनः डिजिटल माध्यम से सदस्य बनकर विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनाने व माँ भारती को परम वैभव तक पहुंचाकर संगठन पर्व को मनाना है। सदस्यता ग्रहण करने वाले की आयू 18 वर्ष से अधिक व भाजपा के दो संकल्प, 3 मूल दर्शन, 4 निष्ठाओं को स्वीकार करने वाला प्रत्येक नागरिक सदस्यता ग्रहण कर सकता है उक्त बातें मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने सदस्यता अभियान लेडियारी मंडल के कार्यशाला को संबोधित को शंकुतला देवी स्मारक इंटर कालेज बहरैचा में सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से कहा और यह भी बताया की बिना भेद-भाव के सर्वस्पर्शी-सर्वव्यापी-सर्वग्राही अभियान लेकर प्रत्येक बूथ पर दो सौ प्राथमिक सदस्य व कम से कम एक सक्रिय सदस्य बनाना है। राष्ट्रीय स्तर पर 1 सितम्बर 2024 को प्रधानमंत्री मोदी को पहले सदस्यता ग्रहण कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अभियान का शुभारंभ करेंगे। श्री चतुर्वेदी ने बताया की पार्टी ने 88 00 00 20 24 मेम्बरसिप ड्राईव नम्बर जारी किया है।नमो एप्प, वेवसाइट,क्यूआर कोड़ व आफलाइन भी सदस्यता ग्रहण की जा सकेंगी। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने सभी के सदस्यता लक्ष्य के साथ एक एक बिंदु पर सभी को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि 4-5 सितंबर को पत्रकार वार्ता के साथ यमुनापार के बीसों मंडलों में सदस्यता अभियान का शुभारंभ होगा। कार्यकर्ता महाजनसंपर्क अभियान,कैम्प व घर घर स्टिकर लगाकर जनसंपर्क करते हुए सदस्य बनाएंगे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लेडियारी श्यामबाबू केशरी ने करते हुए सभी का आभार जताया। संचालन महामंत्री मनीष कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यशाला में पूर्वांचल बोर्ड के सदस्य अशोक चौधरी, राकेश द्धिवेदी, शीला मौर्य, प्रबंधक लालता प्रसाद पांडेय, सूर्य प्रताप सिंह, शशिकांत, तारकेश्वर, रामकुमार अरबिंद तिवारी, प्रवीण मिश्र आदि के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment