प्रयागराज । नारीबारी,भारतीय जनता पार्टी नारीबारी शक्ति केंद्र के बूथ समितियों की बैठक शक्ति केंद्र संयोजक गिरीश कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बुधवार को दिलीप चतुर्वेदी इंटरप्राइजेज में आयोजित की गई। बैठक को जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने सम्बोधित करते हुए कहा बूथ अध्यक्ष और बूथ समितियों के कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम केन्द्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार स्थापित होकर जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास का कीर्तिमान स्थापित कर रही है। कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का गौरव प्राप्त किया है। सभी कार्यकर्ता पिछले चुनाव में मिले मतों में 370 मत और अधिक जोड़ने का प्रयास कर “फिर एक बार मोदी सरकार, चार सौ पार के लक्ष्य को बूथ के ही देवतुल्य कार्यकर्ता साकार करेंगे यह तभी संभव होंगा जब संगठन के प्रत्येक कार्य सतप्रतिशत पूरें होंगे। जीत का असली हीरो हमारा बूथ का अध्यक्ष और बूथ की समिति होता है। विधानसभा संयोजक बारा रत्नाकर सिंह पटेल ने कहा ईमानदारी के साथ बूथ के समितियों का पुनरीक्षण करके जिम्मेदारी निभाकर शसक्त बूथ समिति का निर्माण कर चप्पा चप्पा कमल खिलाने में जुटना होगा। मंडल अध्यक्ष नारीबारी अंजनी लाल ने एक-एक बिन्दूओं को वृस्तित रूप से कार्यकर्ताओं के समझ रखकर सभी बूथों पर 29 मार्च को टिफिन बैठक करके बूथ समिति को सक्रिय कर फिर भाजपा सरकार बनाने का उर्जा भरा। शक्ति केंद्र प्रभारी संतोष सिंह ने सभी का आभार जताया बैठक में अशोक मिश्रा, ऋषि मोदनवाल,सत्यम शुक्ला,विजय बहादुर सिंह,अशोक सिंह, सुनील तिवारी, दयाशंकर,अंशू केसरवानी, रविशंकर पाल, अवधेश कुमार प्रजापति आदि के साथ भारी संख्या में बूथ समितियों के सदस्य और बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...