भाजपा का काल सेंटर चालू,शिक्षक एमएलसी चुनाव मे 25 सदस्यीय टीम करेंगी प्रचार-प्रसार

कालिंग सेंटर प्रमुख बनाए गए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी
प्रयागराज। काल सेंटर के माध्यम से शिक्षक एमएलसी चुनाव का प्रचार-प्रसार व सूचनाओं का आदान-प्रदान मंगलवार से शुरू हो गया।
भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती के द्वारा गठित शिक्षक एमएलसी चुनाव के जिला मानिटरिंग टीम प्रमुख व काल सेंटर प्रमुख जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी के साथ 25 सदस्यीय टीमें कार्य करने लगीं। काल सेंटर प्रमुख व जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की इस बार काल सेंटर के माध्यम से शिक्षक मतदाताओं से सम्पर्क कर डाँ.बाबू लाल तिवारी को जिताने की अपील की जा रही है। काल सेंटर के माध्यम से ही चुनाव मे लगे कार्यकर्ताओं से सुबह-शाम सम्पर्क कर संगठनात्मक कार्यो की जानकारियों का आदान-प्रदान भी हो रहा है। जिला मानीटरिंग टीम कालिंग सेंंटर से धर्मराज पाल,मिथिलेश पांडेय,विकास चन्द्र शुक्ल (बबलू),प्रवीण मिश्र,धीरेन्द्र मिश्र आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से रहे।

Related posts

Leave a Comment