भाजपा नेता डाँ. संगम मिश्र ने होली मिलन के साथ विभिन्न पीड़ितों से मिल हाल-चाल जाना
प्रयागराज। यमुनापार क्षेत्र में होली मिलन एवं विभिन्न पीड़ितों के सुख-दुख में सम्मिलित होकर हालचाल जानने के साथ “फिर एक बार मोदी सरकार, चार सौ पार” के संकल्प को सिद्धि में परिवर्तित करने के उद्देश्य पूर्ति हेतू वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी डाँ. संगम मिश्र करछना कबरा के स्वतंत्र कुमार तिवारी के यहां होली मिलन समारोह में भाग लिए उसके बाद अंतहिया ग्राम के शशिकांत शुक्ला के छोटे भाई कैंसर से पीड़ित होंने व प्रधान भीरपुर धर्मराज पटेल के करीबी रिश्तेदार की ट्रेन से दुर्घटना होने के बाद परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। साथ में भाजपा मंडल अध्यक्ष भड़ेवरा प्रदीप पांडेय, भीरपूर मंडल अध्यक्ष अजय सिंह आदि के साथ विभिन्न गांवों में केन्द्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार की योजनाओं का स्मरण कराकर मोदी को समर्थन व वोट देने का आग्रह किया। डाँ. संगम मिश्र ने कहा क्षेत्र में मोदी को अपार जनसमर्थन देने के लिए जनता तैयार है ऐतिहासिक जीत से भाजपा का कमल पूरें देश में खिलने से कोई रोक नहीं सकता विभिन्न कार्यक्रमों में शर्मिला सिंह,आरती सिंह, डायरेक्टर सेंट्रल एकेडमी प्रयागराज एसके तिवारी,प्रदुम्न कुमार शुक्ल, प्रधान सोनू पांडे ,धर्मराज पटेल,आलोक मिश्रा, मोनू दुबे, पवन मिश्र, दिलीप शुक्ला,अमरेश मिश्रा, विजय प्रकाश, राजाराम चौधरी, स्वतंत्र कुमार तिवारी,धर्मेंद्र, नमन, प्रफुल्ल सहित भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।