होलागढ़ इलाके के छीतपुर लखनी गांव में चल रहा कार्यक्रम
होलागढ़/प्रयागराज । होलागढ़ इलाके के छीतपुर लखनी गांव में आज गुरुवार को कथा के प्रथम दिन पर कलश यात्रा निकाली गई । सभी महिलाएं कलश लेकर ढेरहनी व चंपतगढ़ गांव स्टिथ मंदिरों पर जाकर पूजा अर्चना किया गया । व बकुलाही नदी में कलश का जल भरा गया । डीजे के धुन पर सभी लोग रंग गुलाल उड़ाते हुए थिरकते हुए भक्तिमय रहे ।
बताया जाता है कि छीतपुर लखनी गांव निवासी मुख्य यजमान शिव पति व शिव बहादुर यादव है । वृंदावन से आए ब्यास पं प्रदीप कृष्ण मृदुल जी महराज ने श्री मद भागवत के पहले दिन पर भागवत महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि भागवत महत्व श्रवण करने से भगवान के चरणों में प्रीति प्राप्त होती है । कथा सुनने से अहंकार और अंधकार दूर होता है । और कहा कि यदि भगवान से कोइ मिलाने वाला कोइ है तो वो भागवत पुराण है ।
इस मौके पर अधिवक्ता शिव पवन यादव, संदीप यादव, कुलदीप, राज बहादुर यादव, हीरा लाल यादव, पंकज यादव, रोहित आदि लोग रहे ।