प्रयागराज । शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को लोगों ने क्षेत्र की प्राचीन काली माता सहित अलग-अलग दुर्गा मंदिरों और पंडालों में शीश नवाकर पूजा पाठ किया नवरात्र में स्थानीय कस्बा से लेकर ग्रामीण अंचल तक त्यौहार की धूम मची है । पंडालों में शाम को आरती दर्शन पूजन किया जा रहा है । सेठिया मोहल्ला में आशीर्वाद दुर्गा पूजा का कार्यक्रम पूर्व सभासद रामबाबू अग्रवाल की अगुवाई में किया जा एह है। इसी तरह इलाके भर में कई जगह पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है। नवरात्र में सफाई को लेकर नगर प्रशासन भी सक्रिय है । अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा खुद भारी भरकम सफाई कर्मियों की फौज लेकर देवी पंडालों और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई को लेकर बेहद सजग है। लालगोपालगंज से लेकर श्रृंगवेरपुर धाम तक कई दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई है । इलाके भर में माहौल पूरी तरह देवीमय हो गया है । कई जगह देवी पंडालों में बाल कलाकारों का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें अपने कला का अच्छा प्रदर्शन करने वाले होनहार बच्चो को आयोजकों की ओर से पुरस्कृत किया जाता है । माता के दर्शन करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही महिला पुरुष बच्चे बूढ़े सभी ने माता रानी के दर्शन के लिए उत्साह देखा जा रहा है।