भंडार विभाग उत्तर मध्य रेलवे ने किया वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा स्क्रैप बिक्री से रू0 265.37 करोड़ का राजस्व अर्जित*
*उत्तर मध्य रेलवे द्वारा GeM पोर्टल द्वारा रिकार्ड खरीद*
प्रयागराज ।
उत्तर मध्य रेलवे में चलाये गये जीरो स्क्रैप मिशन के तहत, वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान कुल रू. 265.37 करोड़ का स्क्रैप निष्पादित किया गया। रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य   रू. 200 करोड़ था और स्क्रैप बिक्री से अर्जित राजस्व लक्ष्य से 32. 68 प्रतिशत अधिक है।
महाप्रबंधक  सतीश कुमार के दिशानिर्देशन में चलाये गये स्क्रैप निष्पादन अभियान में उत्तर मध्य रेलवे के सभी मंडलों एवं कारखानों में पड़े अनुपयोगी स्क्रैप मदों को बिक्री कर यह राजस्व अर्जित किया गया। इस अभियान में सामान्य भंडार डिपो, झॉसी की विशेष भूमिका रही जहाँ उप मुख्य सामग्री प्रबंधक / प्रणाली / झॉसी ने करीब रू0 125.91 करोड़ स्क्रैप की बिक्री कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
अभियान के दौरान उत्तर मध्य रेलवे ने करीब 23,656 मीट्रिक टन रेल पथ लौह स्क्रैप, 21, 240 मीट्रिक टन अन्य कार्य क्षेत्र का लौह स्क्रैप तथा 463 मीट्रिक टन नॉन- फैरस स्क्रैप के साथ 401 माल डिब्बे, 34 सवारी डिब्बे तथा 04 इंजन की ई – निलामी के माध्यम से बिक्री की गई। इस अभियान से कार्यस्थल व पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने में भी मदद मिली है। उत्तर मध्य रेलवे के सभी मंडल, कारखाने एवं अन्य संस्थान इस अभियान से रेलवे को स्क्रैप मुक्त बनाने के लिये प्रतिबद्ध एवं सतत् प्रयासरत हैं।
इसी क्र्म में उत्तर मध्य रेलवे ने GeM के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद में उल्लेखनीय प्रगति की है। दिनांक 01.04.2022 से 31.03.2023 तक पूरे वित्तीय वर्ष के दौरान उत्तर मध्य रेलवे द्वारा GeM के माध्यम से कुल 275.50 करोड़ रुपये की खरीद की गई, जिसमें से 98.47 करोड़ रुपये की खरीद माल अनुबंध और रु 177.03 करोड़ की खरीद सेवा अनुबंध के माध्यम से की गई। वित्तीय वर्ष 2021-2022 के संबंधित आंकड़े 58.41 करोड़ रुपये माल अनुबंधों के माध्यम से और 109.77 करोड़ रुपये सेवा अनुबंधों के माध्यम से और कुल खरीद रु.168.18 करोड़ थी। पिछले वित्तीय वर्ष से GeM के माध्यम से खरीद मंश 63.81% की वृद्धि हुई है।

Related posts

Leave a Comment