ब्रावो बने आइपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के सातवें मुकाबले में चेन्नई का मुकाबला लखनऊ की टीम के साथ हुआ। इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई की टीम ने 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने शुरुआत तेज की लेकिन इसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने पकड़ बनाई। इस दौरान टीम के सबसे अनुभवी ड्वेन ब्रावो आइपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।आइपीएल की सफल टीमों में शामिल चेन्नई की टीम के अहम सदस्य ब्रावो ने 15वें सीजन में सबसे बड़ा रिकार्ड बना डाला। इस धुरंधर ने लखनऊ के पिछले मैच के हीरो और इस मैच में भी खतरनाक साबित होते दीपक हुड्डा को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच करवाया। इस विकेट के साथ ही वह पूर्व दिग्गज और मुंबई इंडियंस के चैंपियन गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा का रिकार्ड तोड़ डाला।लखनऊ के खिलाफ मैच में उतरने से पहले मलिंगा और ब्रावो के आइपीएल में एक बराबर 170 विकेट थे। दीपक का विकेट हासिल करने के साथ ही 171 विकेट के साथ ब्रावो सबसे ज्यादा आइपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। तीसरे नंबर पर अमित मिश्रा हैं जिनके नाम 166 विकेट हैं। पीयूष चावला ने आइपीएल में 157 विकेट चटकाए हैं और वह 210 रन बनाने के बाद भी चेन्नई की टीम लखनऊ के खिलाफ इसका बचाव करने में नाकाम रही। शुरुआत में क्विंटन डिकाक और एक राहुल ने टीम के लिए दमदार पारी खेली। इसके बाद इविन लुइस ने महज 23 गेंद पर इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जमाया और टीम को जीत तक पहुंचाया। लखनऊ की टीम ने 19.3 ओवर में जीत का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।

Related posts

Leave a Comment