सलमान खान (Salman Khan) पिछले कुछ दिनों से ‘टाइगर 3’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच सलमान खान एसकेएफ बैनर के तले बनने वाली फिल्म ‘फर्रे’ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की पहली बॉलीवुड मूवी है, जिसे बड़े लेवल पर प्रमोट किया जा रहा है।अलीजेह, सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी में बनी फिल्म से बॉलीवुड में शुरुआत करेंगी। उनकी परफॉर्मेंस लोगों को कैसी लगेगी, यह तो आने वाले दिनों में ही पता लगेगा। फिलहाल फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है।47 सेकंड के इस टीजर में स्टूडेंट्स की लाइफ को दिखाया गया है। उनके बीच में मस्ती के साथ ही टेंशन भी है। टीजर से साफ है कि यह फिल्म स्टूडेंट्स के नकल करने पर आधारित है।ये एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अलीजेह एक स्टूडेंस के रोल में एग्जाम में नकल करते देखी जा सकती हैं। अच्छे नंबर्स से पास होने की जद्दोजहद में अलीजेह का किरदार क्या गुल खिलाता है, इसका खुलासा 24 नवंबर को होगा।सोमेंद्र पढ़ी के निर्देशन में बनी ‘फर्रे’ का सलमान खान प्रोडक्शन हाउस के तले निर्माण हुआ है। फिल्म 24 नवंबर को रिलीज हो रही है।
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...