बॉडी मेकर टाइटंस जिम का बाफ एप्रदेश अध्यक्ष अशफाक अहमद ने किया उद्घाटन

 प्रयागराज lसोरांव होलागढ़ मोड़ स्थित खान मार्केट में बुधवार को बाड़ी  मेकर टाइटंस जिम एवं फिटनेस हब का उद्घाटन  वाहन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशफाक अहमद द्वारा फीता काटकर किया गया बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए  श्री अशफाक अहमद में  कहा  की यह जिम सेंटर अप खान मोटर्स नेहा मार्केट होलागढ़ रोड शो राम मै अब युवाओं और बेरोजगारों को  अनेक पुनर सिखा कर स्वास्थ्य  को उत्तम बनाने का  केंद्र  बनने के साथ-साथ युवाओं की बॉडी स्वस्थ हतथा खूबसूरत बनाएगा  और जिस मंशा और विश्वास के साथ तथा विश्वास के साथ आ बॉडी बनाएगा  आगे अपने संबोधन में  मुख्य अतिथि वाहन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक अहमद ने संचालक सा सिर हुसैन सानू  को धन्यवाद देते हुए कहा कि युवाओं के शारीरिक विकास एवं शारीरिक मजबूती के लिए  सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है इसमें जिस भी तरह का सहयोग हमारा चाहेंगे पूरा सहयोग करूंगा क्षेत्रीय नागरिकों व युवाओ भारी संख्या में सहभागिता की इस मौके पर नूर आलम प्रधान डोमनी  मउं  जिम संचालक मोहम्मद शानू  अफजल बबलू बिल्डर  आफlत मोहम्मद डॉक्टर सोनू सलीम भाई शादाब खान आदि मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment