बेन स्टोक्स से लेकर कैमरून ग्रीन तक, नीलामी में इन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है। इस टीम ने नीलामी से पहले 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और बदलाव की तैयारी में है। 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले मिनी ऑक्शन में मुंबई की टीम सबसे पहले पोलार्ड का विकल्प खोजना चाहेगी। मुंबई के पर्स में 20.55 करोड़ रुपये हैं। ऐसे में यह टीम ज्यादा बड़े खिलाड़ियों को नहीं खरीद पाएगी, लेकिन एक बड़े खिलाड़ी के साथ मुंबई बाकी युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है। यहां हम बता रहे हैं कि मुंबई इंडियंस किन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है।

मौजूदा टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश माधवली।

कैमरून ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी। इसके बाद टी20 विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया। ग्रीन गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने में माहिर हैं और किसी भी बल्लेबाजी क्रम में खेलने में सक्षम हैं। उनकी यही खासियत उन्हें टी20 में बेहद उपयोगी खिलाड़ी बनाती है। ऐसे में मुंबई की टीम इस युवा खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहेगी और पोलार्ड की जगह उन्हें मौका देना चाहेगी।
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस साल आईपीएल नीलामी में अपना नाम दिया है और कई टीमें उनके ऊपर दांव लगाना चाहेंगी। भले ही अधिकतर टीमों के पास 20 करोड़ से ज्यादा की राशि न हो, लेकिन स्टोक्स पर 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लगना तय है। मुंबई भी उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है। स्टोक्स भी पोलार्ड की जगह लेने में माहिर हैं और बड़े मैचों में कमाल कर टीम को चैंपियन बना सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment