बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गरीब का जला आशियाना

प्रयागराज । करनाईपुर,बहरिया थाना क्षेत्र के मैलहा गांव के निवासी बालेस दुबे पुत्र राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी के छप्पर नुमा बने मकान में बुधवार देर रात अचानक आग लग जाने के कारण छप्पर के नीचे रखा अनाज एवं गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बालेस दुबे के परिवार वाले एक छप्पर नुमा बने मकान में अपनी गृहस्थी का सामान जैसे गेहूं चावल और खाना बनाने का अन्य सामान रखते थे। क्योंकि बालेस दुबे का आधा घर विगत जनवरी माह में हुई बारिश में गिरकर ध्वस्त हो गया था। इसीलिए बालेस के परिजनों ने गृहस्थी का सामान उसी छप्पर नुमा बने मकान में रखते थे। इसी छप्पर के ऊपर से बिजली का तार लगा हुआ था।  बुधवार की रात परिजनों ने खाना बनाकर खाया पिया और बगल बने खपरैल में सो गए। देर रात किसी समय शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी छप्पर पर जा गिरने से छप्पर में आग लग गई। जिसके कारण पूरा छप्पर धू धू कर जलने लगा। जिसकी लपट आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने देखा। तो शोर मचाते हुए दुबे जी के घर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयत्न करने लगे। लेकिन आग इतनी विकराल रूप पकड़ चुकी थी। कि पूरा छप्पर और उसमें रखे गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। बालेस दुबे वर्तमान में नौकरी करने के लिए मुंबई गए हुए हैं। घर पर उनकी बूढ़ी मां पत्नी तथा दो बच्चे ही है। ग्रामीणों का कहना है। कि घर में लगी आग ने पूरे परिवार को खुले आसमान के नीचे रहने और खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उक्त घटना की जानकारी हल्का लेखपाल विपिन को हुई तो मौके पर पहुंच कर उन्होंने भी जांच पड़ताल करते हुए अपनी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी फूलपुर को दी।

Related posts

Leave a Comment