प्रयागराज। वीआईपी घाट पर जिला प्रशासन द्वारा आगामी समय में संभावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के निर्देशन में एनडीएमए की गाइडलाइन के अनुसार डीडीएमए प्रयागराज में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) जगदंबा सिंह के नेतृत्व में आगामी बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए सेना जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड्स, चिकित्सा विभाग एवं सिविल डिफेंस के द्वारा मॉक एक्सरसाइज आयोजित की गयी। एक्सरसाइज में सामान्य जनजीवन के अंतर्गत नौकाविहार कर रहे आम जनमानस व तटवर्तीय क्षेत्रों के निवासियों को जल स्तर बढ़ने की सूचना दी गयी इसी दौरान नाव पलटने के कारण जल में फंसे लोगों को सेना जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम द्वारा अपने स्टीमर रिमोट लाइफ व्याय के माध्यम से बाहर निकाला गया जिन्हें होमगार्डस एवं सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर द्वारा प्राथमिक चिकित्सा देते हुए एंबुलेंस एवं अस्पताल तक पहुंचाया गया। विस्थापितों को बनाए गए अस्थाई शरण स्थलों पर पहुंचा कर राहत सामग्री दी गयी। इस अवसर पर आयुक्त संजय कुमार, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के आतिथ्य में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) जगदंबा सिंह, प्रभारी जल पुलिस कड़ेदीन, सीएफओ डॉ. राजीव पाण्डेय, सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल सचिन, आदित्य, कमांडेंट होमगार्ड अमित पाण्डेय, उप नियंत्रक नरेंद्र शर्मा, चीफ वार्डेन अनिल कुमार, डिप्टी चीफ वार्डेन सादिक हुसैन सिद्दीकी, सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी अपने-अपने विभागीय टास्कफोर्स के साथ उपस्थित रहे। सिविल डिफेंस की टीम में डिविजनल वार्डेन महेन्द्र सक्सेना, स्टाफ आफिसर रविशंकर दिवेदी, स्टाफ आफिसर रौनक गुप्ता, आईसीओ मार्कंडेय राय, घटना नियंत्रण अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, पोस्ट वार्डेन राजेंद्र प्रसाद तिवारी ‘दुकान जी’, रिजर्व पोस्ट वार्डन भोलेश्वर उपाध्याय, श्रीकृष्ण तिवारी सहित प्रखंडों के अन्य वॉलिंटियर्स आदि 60 की संख्या में पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...