केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में भारत की हार की जिम्मेदारी ली। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि अगर उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी की होती तो 30-40 रन और बना सकते थे। इस स्थिति में बांग्लादेश की टीम पर दबाव ज्यादा रहता और मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया को एक विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में लोकेश राहुल ने मेंहदी हसन मिराज का अहम कैच छोड़ा और भारत की हार के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया गया। राहुल ने भी हार की जिम्मेदारी ली, लेकिन कैच की बजाय अपनी बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने निराशा जाहिर की।