*बरेका अधिकारियों का वार्षिक स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण प्रारम्‍भ*

  वाराणसी।  बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा-निर्देशन में एवं प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा० देवेश कुमार के कुशल नेतृत्‍व में   22.03.2022 को बरेका केंद्रीय चिकित्‍सालय में कार्यरत अधिकारियों का सप्‍ताह भर चलने वाला स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कार्यक्रम प्रारम्‍भ किया गया । इस अवसर पर डा० देवेश कुमार ने बताया कि प्रत्‍येक वर्ष बरेका में कार्यरत सभी अधिकारियों तथा रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों का वार्षिक स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया जाता है, ताकि उन्‍हें निरोग होने हेतु आश्‍वस्‍त किया जा सके । प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी ने दैनिक जीवनशैली में बढ़ते हुए बीमारियों के परिप्रेक्ष्य में स्‍वास्‍थ्‍य परक शिक्षा भी प्रदान किया एवं संतुलित आहार, रक्‍तचाप एवं शुगर पर नियंत्रण तथा शारीरिक व्‍यायाम व मानसिक तनाव से मुक्ति हेतु उपायों पर प्रकाश डाला ।
इस कार्यक्रम में फिजिशियन डा० मिन्‍हाज अहमद द्वारा मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्याम बाबू, ओएसडी विजय कुमावत, वरिष्ठ विधि अधिकारी मनीष सिंह, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी आर.के चौधरी, जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित कई अधिकारियों का विस्‍तृत स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया तथा आवश्‍यकतानुसार इनकी जांच कराई गई, ताकि इसके आधार पर उपचार किया जा सके ।
इस कार्यक्रम में जन संपर्क अधिकारी  राजेश कुमार के अतिरिक्‍त बरेका चिकित्‍साधिकारियों व वरिष्‍ठ नर्सिंग सुपरिटेन्‍डेन्‍ट प्रतिभा कुमारी एवं संजू लता गौतम, लैब टेक्‍नीशियनी मुकेश शाह एवं चिकित्‍सा सहकर्मी उमेश चौहान, शहबाज अंसारी तथा सुमित कुमार ने सक्रिय  रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Related posts

Leave a Comment