फ्लोरिडा एकादश फाइनल में

प्रयागराज। फ्लोरिडा एकादश ने  यूनीवर्सल एकादश को 77 रन से हराकर राही स्पोर्ट्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
डीएवी कॉलेज मैदान पर शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में फ्लोरिडा एकादश ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 240 रन (रितेश जायसवाल 68, इमरोज 63, वकार रिज़वान 58, फ़राज़ आज़म 2/36) बनाये।
जवाब में यूनीवर्सल एकादश की टीम 19 ओवर में 163 रन (सैफ अहमद 44, मेराज खान 34, शीबू मिश्र 21, कलीम अख़्तर, मो. नसर, इश्तियाक अली एवं नितिन कुमार दो-दो विकेट) बना लिए।
रविवार को एचसी अचीवर और महाकाल एकादश के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Related posts

Leave a Comment