फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में दो ट्राम गाड़ियों की टक्कर, दर्जनों यात्री घायल

पूर्वी फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में शनिवार को दो ट्राम गाड़ियों के बीच हुई टक्कर में दर्जनों लोग घायल हो गए। हालांकि, किसी की हालत गंभीर नहीं है। दमकल कर्मियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह टक्कर दोपहर में शहर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास एक सुरंग में हुई। बास-राइन दमकल एवं बचाव सेवा के निदेशक रेने सेलियर ने बताया कि करीब पचास लोगों के सिर मे हल्की चोटें और घुटने में मोच आई है। लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं है। आपातकालीन सेवाओं ने बचाव एवं राहत कार्य के लिए 130 अग्निशमन कर्मी, 50 बचाव वाहन तैनात किये हैं तथा एक विस्तृत सुरक्षा घेरा बनाया है।

Related posts

Leave a Comment