फूलपुर से दीपक पटेल को भाजपा ने दिया टिकट

प्रयागराज। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी फूलपुर विधान सभा से पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल के पुत्र पूर्व विधायक दीपक पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है दीपक पटेल को टिकट मिलने की सूचना पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें फूल मालाओं से लाद कर बधाई दी तथा मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की तथा शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया। पत्रकारों से बात करते हुए दीपक पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता दीपक पटेल बनकर चुनाव लड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, अरुण अग्रवाल,रवि केसरवानी, दिनेश सिंह, पिंटू नेता,संजय दुबे, शंभू नाथ पटेल, राजेन्द्र मिश्रा,राजेश, राम पलट, उमेश तिवारी, आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment