फूलपुर लोकसभा सीट से सपा ने अमरनाथ मौर्य को दिया टिकट

समाजवादी पार्टी ने फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी का नाम रविवार को घोषित कर दिया। पार्टी ने यहां जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रह चुके अमरनाथ मौर्या पर अपना भरोसा जताया है। इसके पूर्व अमरनाथ मौर्या को 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन पर्चा दाखिल करने के बाद उनका टिकट अचानक काटकर डॉ. ऋचा सिंह को उम्मीदवार बना दिया था।बताया जा रहा है समाजवादी पार्टी ने विशेष जाति समीकरण को देखते हुए अमरनाथ पर अपना भरोसा जताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता यह पहले ही कह चुके थे कि अगर भाजपा यहां से पटेल उम्मीदवार खड़ा करती है तो उनका उम्मीदवार मौर्य ही होगा। अगर भाजपा किसी मौर्य का चयन करती तो समाजवादी पार्टी यहां से किसी पटेल उम्मीदवार को ही खड़ा करेगी। अमरनाथ मौर्या बीजेपी में भी रह चुके हैं।

जानिए कौन हैं अमरनाथ मौर्य

प्रयागराज शहर पश्चिमी के धूमनगंज इलाके के जयंतीपुर प्रीतमनगर के रहने वाले अमरनाथ मौर्य बीए, एलएलबी हैं। यह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं। जनता दल से सक्रिय राजनीति की शुरुआत करने वाले अमरनाथ ने 1995 में  बसपा की सदस्यता ग्रहण की। 1996 में बसपा की सरकार बनने पर जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्य किया। 2002 में शहर पश्चिमी से माफिया अतीक अहमद के खिलाफ बसपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था, जिसमें इन्हें लगभग 24 हजार मत मिले थे।

2010 में इलाहबाद-कौशाम्बी जिला सहकारी बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। 2016 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और 2018 में दोबारा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चुने गए। 2022 में सपा में शामिल हो गए। पार्टी ने शहर पश्चिमी से प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से पर्चा दाखिल करने के बाद टिकट काट दिया गया।

Related posts

Leave a Comment