प्रयागराज । फिट्जी प्रयागराज के द्विवर्षीय क्लासरूप प्रोग्राम के ‘राहुल सिंह’ ने जेईई एडवांस्ड के परिणाम, जो 11 सितम्बर को घोषित हुए, में भी अपना दबदबा बरकरार रखा और ऑल इंडिया रैंक 1475 प्राप्त कर प्रयागराज जिले में सर्वश्रेष्ठ रैंक की उपलब्धि हासिल की।
एक सामान्य किसान के पुत्र राहुल सिंह, जिनकी माता जी का स्वर्गवास हो चुका है और जो अपने मामा एवं मामी के साथ रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, ने एक बार फिर साबित किया कि बाधाएं महत्वहीन हो जातीहैं, यदि आप कठिन परिश्रम पर यकीन करते हैं और अपने लक्ष्य पाने के लिए दृढ़ निश्यच रखते हैं।राहुल सिंह, जिन्होंने जेईईमेन परीक्षा (रैंक 1068 एवं कैटेगरी रैकं 144) में भी जिले में टॉप किया था ने बताया कि फिट्जी प्रयागराज में दो साल की पढ़ाई ने उनके जीवन को सही दिशा दी और अपनी क्षमताओं से अवगतकराया। 2020 और 2021 जबकोरोना का प्रकोप चरम पर था उस समय भी फिट्जी ने ऑनलाइन-ऑफलाइन क्लासेज चलाकर मेरी क्षमता ओंकोऔर निखारा।फिटजी के सतत्सहयोग ने ही मुझे अपनी उपलब्धियों को प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया और सफल बनाया।मैं फिट्जी के सभी अध्यापकों का और अन्य लोंगो का ऋणी हूँ, जिन्होंने मेरी हर प्रकार से मदद की और इन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूँ।मैं अपने परिवार के उन सभी लोगों को भी, जिन्होंने मुझे किसी भी प्रकार का सहयोग दिया, बार-बार धन्यवाद देना चाहूँगा।
फिट्जी प्रयागराज के सेंटर हेड अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के सफल छात्रों की सूची में सर्वाधिक फिट्जी के ही छात्र हैं और विगत हर वर्षों में फिट्जी के छात्र ही ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षा ओं में टॉप करते हैं और सर्वाधिक सफलता अनुपात रहता है।उन्होंने बताया कि इस साल फिट्जी प्रयागराज से कुल 23छात्र जेईई एडवांस्ड में सफल रहे, जिनमें प्रमुख नाम हैे; राहुल सिंह (रैंक 1475), यशवर्धन (रैंक 1655), मानसदेवरह (रैंक 4820), सहर्ष कुमार (रैंक 5329), अमन कुमार (रैंक 6084), पलाश कोहली (रैंक 6504) और श्रेयांश श्रीवास्तव (रैंक 9644)। राहुल सिंह ने पिछड़ावर्ग में 219 औरअमन कुमार ने अनुसूचितवर्गमें 154 रैंक की उपलब्धि हासिलकी। अनूप श्रीवास्तव ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहाकि ये उपलब्धि इस लिये और खास हो जाती है क्योंकि इस साल की जेईई एड्वांस्ड की परीक्षा विगत कुछ वर्षों में कठिनतमतो थी ही, साथ ही पिछले दो वर्ष छात्रों के लिये अत्यन्त चुनौतीपूर्ण रहे हैं। अनूप श्रीवास्तव ने भरोसा जताया कि जीवन के शुरुआती समय में फिट्जी द्वारा तैयार किया गया आधार विद्यार्थियों कोहर चुनौती का सामना हिम्मत और साहस के साथ करने में मदद करेगा, और सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएंदी। अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर फिट्जी के परिणाम अद्वितीय रहे।फिट्जी क्लासरूम प्रोग्राम के 15 छात्रों ने शीर्ष 50 मेंऔर 29 छात्रों ने शीर्ष 100 में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
वे सफल विद्यार्थी जो अपने उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं, अपनी उपलब्धि पर काफी प्रसन्न हैं।टॉपर्स ने कहा, ‘‘आई.आई.टी में पढ़ना हर किसी का सपना होता है और हम सब इसमें सफल रहे, इस पर हमें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है।हम अपनी सफलता का श्रेय अपने फिट्जी टीचर्स और फिट्जी के मार्गदर्शक को देते हैं जिन्होने न केवल हमें कोच किया, बल्कि हमारी कमजोरियों से आगे बढ़कर सोचने के लिए प्रेरित किया’’।