फायरिंग तथा तोडफोड को लेकर पांच नामजद व सौ अज्ञात आरोपियो के खिलाफ बलवा तथा दहशतगर्दी का केस

लालगंज, प्रतापगढ़। निमंत्रण से घर लौट रहे युवक को आरोपियो ने गोविंदपुर चौराहे पर जमकर मारापीटा। इसके बाद आरोपियो ने सैकडो की तादात मे इकटठा होकर पीडितो के गांव पहुंचकर धावा बोल दिया और दो घरो मे मारपीट करते हुए जमकर तोडफोड की। आरोपियो के कई राउण्ड हवाई फायरिंग से गांव मे दहशत का माहौल बन गया। घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने बलवा तथा दहशत फैलाने व तोडफोड को लेकर पांच नामजद तथा सैकडो अज्ञात के खिलाफ कई गंभीर धाराओ मे सोमवार की रात केस दर्ज किया है। कोतवाली के विरसिंहपुर निवासी राकेश तिवारी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीते सोमवार को शाम पांच बजे गोविंदपुर पूरे अनिरूद्ध गावं के विमलेश तिवारी के पुत्र सत्यम तिवारी को निमंत्रण से लौटते समय पडोस के बभनी गांव के पंचलाल सरोज ने गोविंदपुर चौराहे पर घेर लिया और धक्का देकर साइकिल से गिरा दिया। इसके बाद आरोपी पंचलाल ने सत्यम को लात घूंसो तथा लाठी डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इसी समय विरसिंहपुर के राकेश तिवारी रामपुर से घर वापस आ रहे थे तो आरोपियो ने उन्हें भी गोविंदपुर चौराहे पर घेरकर जमकर मारापीटा। इसके बाद आरोपी पंचलाल तथा लालजी व उदयराज तथा श्याम व सर्वेश लाठी डंडे व कुल्हाडी आदि से लैस होकर गोविंदपुर गांव के सत्यम के घर पहुंचकर जमकर मारपीट की। इसके बाद आरोपी तथा राकेश के घर विरसिंहपुर आ धमके। आरोपियो ने पीडितो के दरवाजे पर चढ़कर मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके चलते पीडित राकेश का हाथ टूट गया। वहीं घर की महिलाओ को गंभीर चोटे आ गई। आरोपियो के हमले मे पीडित की पत्नी मिथिलेश व सरोज तिवारी की पत्नी मंजू को भी चोटें आई है। विरोध करने पर आरोपियो ने दोनो घरो मे गृहस्थी के सामानो मे तोडफोड की और कई राउण्ड फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया। शोरशराबा होने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। मारपीट की घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पडताल मे जुटी नजर आयी। सूत्रो के मुताबिक मौके से पुलिस ने फायरिंग के दौरान गिरे कारतूस के खोखे भी बरामद किये है। घायलो का पुलिस ने स्थानीय सीएचसी मे सोमवार की देर रात इलाज करवाया। तहरीर के आधार पर आरोपी पंचलाल समेत पांच नामजद तथा सौ अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस बाबत कोतवाल राकेश भारती का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपियो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment