भू-माफियाओं ने बिछाया ऐसा जाल अपने ही जमीन के लिए अधिवक्ता परिवार परेशान*
प्रयागराज । जनपद के सदर तहसील में फर्जी रजिस्ट्री का मामला पिछले कई महीनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है इस रैकेट में शामिल कई नामजद भू माफियाओं अपराधियों के खिलाफ कर्नलगंज कोतवाली में अपराध संख्या -0359 2021 के तहत मामला दर्ज है पर पुलिस की पकड़ से अभी भी अपराधी दूर है कई महीने गुजर जाने के बाद भी भू माफियाओं पर कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली बताते चलें की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में उस समय के तत्कालीन आईजी के.पी.सिंह के सख्त निर्देश पर कोतवाली कर्नलगंज में नामजद व भू – माफियाओं के विरुद्ध दिनांक :12-07-2021को 419,420 सहित कई अन्य गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था ,और उक्त पंजीकृत अभियोग में नियुक्त जाँच अधिकारी चौकी इंचार्ज कटरा को उनके द्वारा माँगे गए सभी दस्तावेज पीड़ित अधिवक्ता अनिल सोनकर द्वारा उपलब्ध करा दिए गए थे सारे डॉक्यूमेंट पाने के बाद फिर भी कार्य में घोर लापरवाही बरती गई मामले में अभी तक जाँच लम्बित है कोई बड़ा एक्शन नहीं दिखा पीड़ित अधिवक्ता द्वारा आरोप है कि कई वर्षों से ये कुख्यात संगठित अपराधियों बाहुबलियों,भू -माफियाओं द्वारा हमारी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की नीयत से मुझे व मेरे पुत्र जोकि मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं को दीवानी न्यायालय में मुकदमा व उसकी पैरवी करने के कारण वर्ष 2005 से आजतक जान से मारने की लगातार धमकियाँ मिलती रहती है, जिस वजह से मैं और मेरा परिवार बहुत तनाव में रहता है उन्होंने कहा कर्नलगंज पुलिस की घोर लापरवाही से मन में अविश्वास उत्पन्न हो रहा है,आश्चर्य है कि उन्हें क्षेत्र में हो रहे इतने बड़े पैमाने पर फर्जी बैनामा तैयार करने वाले रैकेट की जानकारी ही नहीं है? अगर है तो फिर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई पुलिस की लगातार लापरवाही से परेशान अधिवक्ता ने प्रयागराज जोन के बेहद तेजतर्रार ईमानदार एडीजी प्रेम प्रकाश से मुलाकात करके पूरे मामले की जानकारी दी साथ ही बताया कि लगातार कई महीनों से कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं नियुक्त जाँच अधिकारी कहते हैं कि मेरे पास 100से अधिक जाँचें हैं, समय का अभाव है,लेकिन भू-माफियाओं, जालसाजों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है