प्रयागराज से निकली ऊर्जा पूरे देश को ऊर्जा प्रदान करती है -महेश चंद्र श्रीवास्तव

टिकट के ठेकेदारों से दूर रहें क्योंकि टिकट के ठेकेदारों की जगह भाजपा में नहीं
=================
24 नवंबर को होगी  योगी आदित्यनाथ जी का विशाल प्रबुद्ध सम्मेलन
===================
 प्रयागराज ।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नगर पंचायत ग्राम पंचायत नगर निकाय एवं पार्षदों की दावेदारों की एक वृहद बैठक जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज से निकलने वाली ऊर्जा पूरे देश को ऊर्जा प्रदान करती है इसलिए प्रयागराज से नगर निकायों में मिली जीत पूरे देश तो बल देगी और आगे कहा कि भाजपा देश  भक्तों का समूह है जिसके लिए राष्ट्र और राष्ट्र की संस्कृति ही सब कुछ है उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी इस देश के प्रकाश पुंज है जिनके नेतृत्व में विश्व के मानचित्र पर भारत की गरिमा ऊंचा हुआ है और उनके मजबूत दृढ़ता के कारण आज सांस्कृतिक पुनर्जागरण का काल चल रहा और देश के 130 करोड़ लोगों का स्वाभिमान दिवस का काल चल रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के काल में घोटालों की सरकार कहा जाता था और देश के गरीबों का पैसा लूटा जाता था लेकिन आज मोदी और योगी की सरकार में गरीबों का पैसा डायरेक्ट उन तक पहुंच रहा है और कहा कि उत्तर प्रदेश में आज कानून का राज है और गुंडों को ऊपर बुलडोजर का प्रहार हो रहा है जिसके कारण समाजवादी पार्टी आज परेशान है उन्होंने आए हुए लोगों पर कहा कि आगामी नगर निकाय के चुनाव में टिकट के ठेकेदारों से दूर रहे और जो ठेकेदारी करता है उसका नाम बताएं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में ऐसे ठेकेदारों की कोई जगह नहीं उन्होंने कहा कि पार्टी जिसको टिकट देती है हम  इस भाव में जीताना है कि हम सिर्फ संगठन को विजई बनाने जा रहे हैं और कमल खिलाने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि हम संगठन का कार्य करते हुए देश का कार्य करने वाले लोग हैं और हम सभी को मां भारती को विश्व गुरु बनाने का हमें संकल्प लेना होगा
   इस अवसर पर उन्होंने धारा 370, ट्रिपल तलाक, राम मंदिर निर्माण, स्वच्छता अभियान शौचालय निर्माण उज्जवला गैस योजना सौभाग्य योजना आदि योजनाओं का जिक्र किया
     मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर महापौर पार्षद नगर पंचायत ग्राम पंचायत के चुनाव लड़ने वालों की होड़ लगी रही और उन्होंने अपना आवेदन दिया जिसमें 778  पार्षद पद   का आवेदन और 35 महापौर के पद के आवेदकों का आवेदन आया और 24 नवंबर को  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में परेड ग्राउंड में होने वाली प्रबुद्ध सम्मेलन में भारी संख्या ले आने की अपील की गई
         इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी गंगा पार जिला अध्यक्ष अश्वनी दुबे यमुनापार जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव का स्वागत किया
     बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री संतोष त्रिपाठी जी ने किया
बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता विभूति नारायण सिंह यमुनापार जिला प्रभारी ओंकार केसरी पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे पूर्व विधायक दीपक पटेल, कमलेश कुमार कुंज बिहारी मिश्रा वरुण केसरवानी राजेश केसरवानी रमेश पासी दिलीप चतुर्वेदी, विवेक अग्रवाल, अशोक पांडे, विजय श्रीवास्तव ,प्रमोद मोदी, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा ,राघवेंद्र सिंह एवं नगर पंचायत ग्राम पंचायत नगर निकाय चुनाव लड़ने वाली दावेदार उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment