प्रयागराज में अफीम की खेती करने वाला गिरफ्तार, एनसीबी लखनऊ में मुकदमा दर्ज

प्रयागराज)। एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई एवं लखनऊ एन.सी.बी. की संयुक्त टीम ने रविवार को सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक पयागी खरगापुर गांव में अफीम की खेती करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। टीम ने मौके से 4200 वर्ग मीटर अफीम की खेती नष्ट कराया। टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ लखनउ एन.सी.बी थाने में एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पाण्डेय एवं पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने रविवार की शाम जानकारी दी कि अफीम की खेती करने के मामले में सोरांव के मलाक पयागी खरगापुर गांव निवासी मान सिंह पटेल पुत्र श्रीराम पटेल को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज फील्ड इकाई के निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने अफीम की खेती किए जाने की खबर मिलते ही पहले इसकी पुष्टि की और उसके बाद नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरों लखनऊ को सूचना दी और एक टीम को मौके पर पहुंचने के लिए कहा। इस सूचना पर रविवार दोपहर एन.सी.बी. के अधिकारियों एवं सोरांव तहसील के प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे। टीम ने सबसे पहले खेती करने वाले उक्त युवक को खेत में ही पकड़ा और उससे पूंछताछ करने लगे। पूंछताछ के दौरान अफीम की खेती करने वाला युवक माफी मांगने लगा। टीम ने मौके पर गाटा संख्या 613 और 617 की पैमाइस किया। इसके बाद टीम ने पूरी फसल को पूरी तरह नष्ट कराया। आरोपी को हिराशत में लेकर सोरांव थाने भेज दिया गया।
नारकोटिक्स टीम ने उसके खिलाफ लखनऊ एनसीबी थाने में उसके खिलाफ धारा 8ध्18ध्48 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद टीम आरोपी से अफीम के उत्तपादन एवं विक्री के सम्बन्ध में पूंछताछ कर रही है।
उक्त कार्रवाई उत्तर प्रदेश एसटीएफ पुलिस महानिदेशक अभिताभ यश तथा प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह के निर्देश पर एसटीएफ की सभी फील्ड इकाई मादक पदार्थो की विक्री एवं तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर छापामार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment