द नाइट मैनेजर और पोन्नियिन सेल्वन 2 के लिए चर्चा बटोरने वाली शोभिता धुलिपाला उभरती हुई स्टार हैं। एक्ट्रेस ओटीटी की पॉपुलर सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं।
साउथ से ताल्लुक रखने वाली शोभिता दिखने में जितनी हसीन हैं, उतनी ही स्मार्ट भी हैं। पढ़ाई से लेकर मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में टाइटल जीतने तक एक्ट्रेस से जुड़ी कई दिलचस्प बातें हैं, जो उनके टैलेंट के बारे में बताती है। आइए जानते हैं उनकी रियल लाइफ पर्सनैलिटी के बारे में…
किस शहर से हैं शोभिता ?
31 मई 1992 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में जन्मी शोभिता एक नेवी बैकग्राउंड से आती हैं। एक्ट्रेस के पिता मर्चेंट नेवी इंजीनियर तो वहीं उनकी मां स्कूल टीचर थी। बचपन से पढ़ने में होशियार शोभिता ने विशाखापट्टनम से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए मुंबई आ गईं। पढ़ाई के दौरान वो स्कूल की कैप्टन भी रही थीं।
कितनी पढ़ी-लिखी हैं शोभिता ?
शोभिता धुलिपाला ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के लिए मुंबई के एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (H.R. College of Commerce & Economics) में एडमिशन लिया। उन्होंने कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (Commerce & Economics) के साथ इसी कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन भी पूरा किया।शोभिता धुलिपाला ने शुरुआत में मॉडलिंग में अपना करियर बनाया और 2013 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता। इसके बाद उन्होंने मिस अर्थ इंडिया के अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को प्रेजेंट किया। हालांकि, यहां वो 20वें पायदान तक ही अपनी जगह बना सकीं।शोभिता ने 2018 में तेलुगु फिल्म ‘गुडाचारी’ से एक्टिंग की शुरुआत की। एक्ट्रेस को उनके काम के लिए क्रिटिक्स से खूब सराहना मिली साथ ही उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए। शोभिता ने इसके बाद उसी साल अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से बॉलीवुड में भी एंट्री की।