पेट्रोल की कीमतों में 45 से 80 रुपये तक इजाफे की आशंका, पाकिस्तान के पंपों पर टूटी भीड़

आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के हालात बदतर होते जा रहे हैं। रोजमर्रा से लेकर खाने-पीने की कीमतें सातवें आसमान पर हैं। लोगों को आटा-दाल तक के इंतजाम के लिए सोचना पड़ रहा है। इस बीच देश में पेट्रोल की कीमतों में भारी इजाफे की अफवाह ने हालात और भी खराब कर दिए।

शनिवार को पाकिस्तान के अधिकतम पेट्रोल पंपों पर स्थिति अराजक हो गई। यहां लंबी लाइनें नजर आईं। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान में एक फरवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतें 45 रुपये से 80 रुपये के बीच बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

कई पंपों पर पेट्रोल की कमी 
पेट्रोल पंपों पर अचानक उमड़ी भीड़ के कारण कई पंपों पर पेट्रोल की कमी की सूचना दर्ज की गई। पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, गुजरांवाला में केवल 20 प्रतिशत पंपों पर पेट्रोल उपलब्ध था। वहीं, रहीम यार खान, बहावलपुर, सियालकोट और फैसलाबाद में भी पेट्रोल की भारी कमी देखी गई। हालांकि, एक पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा, सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं खबरें गलत हैं। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

Related posts

Leave a Comment