पूरा पुलिस अमला सड़क पर चेकिंग के लिए उतरा, वाहनों की हुई जबरदस्त तलासी

अझुवा कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जिले की पुलिस द्वारा सड़कों पर उतरकर संदिग्ध वाहनों सहित अन्य वाहनों की सघन चेकिंग कियागया।

पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अभिनंदन सिंह के निर्देशानुसार सुबह से  ही सर्किल ऑफिसर सिराथू रामवीर सिंह के मार्गदर्शन में नगर पंचायत अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुमार  कुशवाहा मय हमराहियों  जिले के कनवार बॉर्डर पर वाहनों को रुकवाकर उनकी गहनता से चेकिंग की गई कुछ लोगों को चेतावनी दी गयी हाइवे में पड़ने वाले शराब के ठेकों पर भी पुलिस पहुंचकर संदिग्ध लोगों की जांच की।पुलिस ने हलांकि कागजात के नाम पर किसी को तंग नही किया केवल वाहनों व उसके चालकों तलासी ली इससे पूरे जिले में पुलिस सड़कों पर दिखाई दी पुलिस की ये सक्रियता देखकर लोगों ने संतोष प्रकट किया है।

Related posts

Leave a Comment