पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया

 प्रयागराज ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज  द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस अधीक्षक नगर प्रयागराज  के निर्देशन,  क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल पर्यवेक्षण व धानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में  10.05.2022 को उ0नि0 शिव प्रताप सिंह, उ0नि0प्रशिक्षु कुवरभान चन्द्र, का० गौरव यादव व का० अनिल कुमार के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम में मामूरा ड्यूटी के दौरान पाया गया कि 1. मो0 सादिक पुत्र छोटे मिया 2. अब्दुल दानिश पुत्र छोटे मिया निवासीगण शमीम मार्केट बमरौली थाना पूरमुफ्ती जनपद प्रयागराज 3. मो० तारिक पुत्र मो० सफिक नि० शमीम मार्केट बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 4 सबी अख्तर पुत्र मोहिउद्दीन उम्र 46 वर्ष नि० सल्लाहपुर थाना पूरमुफ्ती जनपद प्रयागराज 5. अबु कहाफा पुत्र मो० समीम निवासी ग्राम हटवा, थाना पुरामुफ्ती, जनपद प्रयागराज द्वारा शान्ति भग की प्रबल सम्भावना को देखते हुए उपरोक्त अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रीम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय एसडीएम सदर प्रयागराज भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः
1. मो० सादिक पुत्र छोटे मिया नि० शमीम मार्केट बमरौली थाना पूरमुफ्ती जनपद प्रयागराज
2. अब्दुल दानिश पुत्र छोटे मिया नि० शमीम मार्केट बमरौली थाना पूरमुफ्ती जनपद प्रयागराज 3. मो० तारिक पुत्र मो० सफिक नि० शमीम मार्केट बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज
4. सबी अख्तर पुत्र मोहिउद्दीन उम्र 46 वर्ष नि० सल्लाहपुर थाना पूरमुफ्ती जनपद प्रयागराज
5. अबु कहाफा पुत्र मो० समीम निवासी ग्राम हटवा, थाना पुरामुफ्ती, जनपद प्रयागराज
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 शिव प्रताप सिंह
2. प्रशिक्षु उ0नि0 कुवरमान चन्द
3. का० गौरव यादव
4.o
थाना पूरामुफ्ती जनपद – प्रयागराज
थाना पूरामुफ्ती जनपद-प्रयागराज
(उपेन्द्र प्रताप सिंह) ●थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

Related posts

Leave a Comment