पुलिस ने नहीं लिखी गुमशुदगी, मुख्यमंत्री से शिकायत

प्रतापगढ़। युवक की गुमशुदगी नहीं दर्ज करने पर पुलिस की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। लालगंज कोतवाली के हंडौर रविशंकर दुबे (२३) पुत्र ओम प्रकाश दुबे बीती सोलह जनवरी को सगरा सुंदरपुर बाजार गया था, लेकिन इसके बाद से वह घर लौट कर नहीं पहुंचा। रविशंरक के बाबा लाल बहादुर दुबे ने कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस का चक्कर लगाकर थक चुके युवक के बाबा लाल बहादुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए लालगंज पुलिस के कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

Related posts

Leave a Comment