पुरानी पेंशन बहाली के लिए होगी मण्डलीय समीक्षा बैठक

प्रयागराज। पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तथा नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार ’बन्धु’ के प्रयागराज आगमन पर पदाधिकारियों ने जिला संयोजक अशोक कनौजिया के नेतृत्व में एडीए मोड़ नैनी पर भव्य स्वागत किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरि प्रकाश यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को एक नई गति व नई दिशा देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष 15 जनवरी को 12 बजे कर्नलगंज इण्टर कालेज प्रयागराज में प्रयागराज मण्डल के पदाधिकारियों के साथ मण्डलीय समीक्षा बैठक करेंगे। स्वागत समारोह में जिला महामंत्री कमल सिंह, अजय विश्वकर्मा, अनुराग पाण्डेय, संजय पटेल, श्याम सिंह, पुष्पराज सिंह, भानु प्रताप, अनिल कुमार, आनन्दपाल, रविशंकर सिंह, सिराजुद्दीन, राजेश सिंह यादव, प्रेम लाल, हरेंद्र राम आदि लोग मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Comment