प्रयागराज। मंगलवार को 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के ‘क्वार्टर गार्द’ पर पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र आई.पी.एस. द्वारा पुलिस झंडे को सम्मान पूर्वक सलामी दी गई। आयोजित समारोह में डॉ. मिश्र ने झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्गत संदेश को पढ़कर सुनाया तथा अवगत कराया कि आज ही के दिन 23/11/1952 को सबसे पहले यह झंडा भारत के प्रथममंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप प्रदान किया गया था, जो हम सबके लिए बड़े गौरव की बात है।
कार्यक्रम के अंत में सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस द्वारा सभी उपस्थित पीएसी कर्मियों को झंडा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव, शिविर पाल , देव पाल, सूबेदार मेजर सोनू साही व वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।