पीएम के नेतृत्व में देश विश्व का कर रहा मार्गदर्गशन – गणेश केसरवानी

मोदी सरकार में देश का नागरिक अमन चैन से कर रहा है जीवन यापन-केसरी देवी पटेल
=================
 प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नौ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा महानगर के द्वारा शहर पश्चिमी विधानसभा की वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन हनुमान वाटिका सुलेम सराय में आयोजित की गई इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा मोदी सरकार की पहचान गरीब कल्याण, सेवा और सुशासन की है। वैश्विक मंच पर भारत की पहचान शक्ति संपन्न देश की है।राष्ट्र प्रथम प्रधानमंत्री का मूल मंत्र है।देश पिछले नौ वर्षो में  सरकार की योजनाएं अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही हैं।उन्होंने कहा पीएम के नेतृत्व में देश विश्व का मार्गदर्शन कर रहा है।
  इस अवसर पर सांसद  केसरी देवी पटेल ने अपनी व सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा पहले प्रधानमंत्री कहते थे 100 पैसों में से ₹15 पहुंचते हैं।आज जन- धन खाते के माध्यम से 100 के 100 पैसे पहुंचते हैं।पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ से ज्यादा पक्के घरो का निर्माण हुआ है।2014 में आम।आदमी की सालाना आय जहां 80 हजार थी आज बढ़कर 1.70 लाख रुपए हो गई है।केन्द्र सरकार ने रोजगार मेले के माध्यम से 3.59 लाख युवाओ को नियुक्ति पत्र दिया है।उन्होंने बताया 2014 से अब तक कुल 225 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया। 7 नए IIM व IIT स्थापित किए गए। देश भर में 320 नए विश्वविद्यालय खोले गए। देश का प्रत्येक नागरिक आज अमन-चैन के साथ अपना जीवन यापन कर रहा है।आज मोदी सरकार के कुशल नेतृत्व में कोरोना महामारी और रूस- यूक्रेन युद्ध के बाद भी महंगाई दर अन्य देशो की तुलना में बेहद कम है
    इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरुण केसरवानी ,राजेश केसरवानी ,राजू राय, पार्षद रामलोचन साहू, राकेश जैन राम जी शुक्ला,प्रेम नारायण केसरवानी, राम जी शुक्ला, गौरव गुप्ता कौशिकी सिंह संजय कुशवाहा ,दीनानाथ कुशवाहा, ज्ञान बाबू केसरवानी, रुपेश कुशवाहा बबलू  एवं विधानसभा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल रहे

Related posts

Leave a Comment