ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले अहमदाबाद में की नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर चिंता नहीं जताई है। दरअसल, रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले की भिड़ंत होगी।
वहीं वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एक शानदार क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही भारतीय वायुसेना द्वारा एयर शो भी किया जाएगा।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ये निश्चित तौर पर दोनों टीमों के लिए एक ही होगी। इस बात में संदेह नहीं है कि अपने देश और अपने विकेट पर खेलने का कुछ फायदा होता है। लेकिन हम यहां काफी क्रिकेट खेलते हैं।
कमिंस ने अहमदाबाद की पिच को लेकर कहा कि, पहले कुछ ओवरों में ये स्विंग करती है और उसके बाद इसमें ज्यादा कुछ नहीं होता। हम शुरुआत में ही ज्यादा मौके बनाना चाहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, उन्हें नहीं लगता कि अहमदाबाद में टॉस एक बड़ी भूमिका निभाएगा।
कमिंस यही नहीं रुके उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि वो अहमदाबाद में लाखों भारतीय दर्शकों के सामने खेलने को लेकर चिंतित नहीं है और उन्होंने कहा कि उनकी टीम अपने पुराने अनुभव के आधार पर खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कहा कि उनकी टीम में 2015 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कई सदस्य शामिल हैं, जिन्हें इस बात का अनुभव है कि मेगा फाइनल कैसे खेला जाता है।
पैट कमिंस ने कहा, ” हम भारत में पहले खेल चुके हैं, ऐसे में हमारे लिए शोर नई बात नहीं है। डेविड वॉर्नर जैसा खिलाड़ी उस पर डांस करेगा वहीं कुछ खिलाड़ी अपने खुद के बबल में होंगे। ये बराबरी का मैच होगा। 6-7 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप जीता था, टीम में 6-7 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप जीता था, तो वे उस अहसास को जानते हैं और मैदान में उतरकर बहादुर बनने और मैच को आगे ले जाने से नहीं डरेंगे।”