पार्षद समाज और सरकार के बीच की एक मजबूत कड़ी : गणेश केसरवानी

विमलेश मिश्र

प्रयागराज! नगर निगम में आयोजित  नामित पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष  गणेश केसरवानी ने सभी नामित पार्षदों को अंगवस्त्रम पहनाकर  बधाई देते हुए कहा कि  पार्षद समाज और सरकार के बीच की एक मजबूत कड़ी है और समाज की अपेक्षाओं की केंद्र बिंदु होता है । पार्षदों की सरकार की बुनियादी नीतियों को पालन कराने में सबसे बड़ी भूमिका होती है। इतना ही नहीं यह एक समाज सेवा का सशक्त माध्यम  है। हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है की हमारे सभी नामित पार्षद भाजपा की  नीति एवं रीत के अनुरूप समाज को लाभान्वित कराने के उद्देश्य से कार्य  को करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे
इस अवसर पर माननीय सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल एवं विधायक हर्षवर्धन बाजपेई  एवं महापौर अभिलाषा गुप्ता और उप नेता मिनी सदन श्रीमती किरन जायसवाल नगर निगम उपाध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी जी ने नामित पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि  लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि के रूप में प्रथम सीढ़ी पार्षद होता है ।उसके ऊपर जनता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है और हमें विश्वास है कि हमारे सभी नामित पार्षद जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।
इसके पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता ने उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा मनोनीत नामित पार्षद  आनंद सोनकर ,अमन वालेचा, मनोज कुशवाहा ,समीना सिद्दीकी, अलका श्रीवास्तव, विजय मल्होत्रा ,पवन श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता ,अनूप  मिश्रा, को नगर निगम सदन में शपथ दिलाई
कार्यक्रम का संचालन वरुण केसरवानी  एवं धन्यवाद अभिवादन अवधेश चंद्र गुप्ता ने  किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से  अवधेश चंद्र गुप्ता कुंज बिहारी मिश्रा देवेश सिंह राजू पाठक वरुण केसरवानी , राजेश केसरवानी सुभाष वैश्य, विजय श्रीवास्तव,  दिलीप केसरवानी, प्रयाग दत्त गुप्ता, स अमित गुप्ता , अंकित वैश्य, एवं उपस्थित नगर निगम के सभी पार्षदगणों ने सभी नामित पार्षदों को बधाई दी।

Related posts

Leave a Comment