भारत में जारी हिजाब विवाद के बीच पाकिस्तान में एक अजीब वाकया सामने आया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक मेडिकल कालेज ने अपने छात्रों को वेलेंटाइन-डे को लेकर एक फरमान जारी किया है। इस मेडिकल कालेज ने लड़कियों को हिजाब पहनने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लड़कों को लड़कियों से दो मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा गया है। लड़कों को सफेद टोपी पहनने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।टाइम्स अखबार ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस्लामाबाद स्थित इंटरनेशनल मेडिकल कालेज ने शनिवार को एक सर्कुलर जारी किया। इसमें छात्रों को वैलेंटाइन-डे में भाग लेने से मना किया गया है। यही नहीं वैलेंटाइन-डे से जुड़ी गतिविधियों में भी शामिल होने की मनाही है। सभी छात्राओं के लिए बाकायदा ड्रेस कोड जारी किया गया है। इस ड्रेस कोड के अनुसार छात्राओं को हिजाब से सिर, गर्दन और छाती को अच्छी तरह से ढकने होंगे। यही नहीं कालेज की ओर से जारी ड्रेस कोड के मुताबिक सभी छात्रों को सफेद टोपी पहनने का सख्त आदेश दिया गया है। सर्कुलर में कहा गया है कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए कालेज स्टाफ के लोग परिसर में गश्त करेंगे। जिन छात्र छात्राओं को इन फरमानों यानी ड्रेस कोड का उल्लंघन करते हुए पाया गया उन पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
Related posts
-
पैसा और हथियार दोनों गंवाया, पहलगाम के जरिए पाकिस्तान ने कैसे मार ली पैर पर कुल्हाड़ी
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ... -
पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए... -
पोप फ्रांसिस के निधन पर हमास ने चौंकाया, जारी किया बयान
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसि का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु...