पशु चिकित्सकों ने सदर पशु चिकित्सालय में अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ के आवाहन पर पशु चिकित्सा संघ शाखा प्रयागराज के नेतृत्व में जनपद के पशु चिकित्सकों ने सदर पशु चिकित्सालय भारद्वाज आश्रम पर अपने विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है ज्ञात हो कि 9 अक्टूबर 2017 को सरकार ने पशु चिकित्सा संघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया था कि पांचवें व छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों एवं निदेशक पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा भेजी संस्तुतियों का संज्ञान लेते हुए एलोपैथिक चिकित्सकों के समान ही पशु चिकित्सकों की सेवा शर्ते लागू की जाएंगी। उक्त समझौते के तहत डायनामिक एसीपी एनपीए सहित कई सेवा शर्ते शामिल हैं परंतु पिछले 4 वर्षों से सरकार  अथवा शासन स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं होती दिखी। उक्त परिस्थितियों से खिन्न होकर उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ ने यह कदम उठाया है उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ शाखा प्रयागराज के अध्यक्ष ने कहा है कि जब तक शासन हमारी सभी वाजिब मांगों को मान नहीं लेता है तब तक प्रदेश संघ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में धरना विरोध जारी रहेगा।

Related posts

Leave a Comment