उतराव/ प्रयागराज।अधिवक्ता परिषद हंडिया के द्वारा वर्ष 2024 /25 सत्र में लागू व्यवस्था के तहत उपनिबंधक हंडिया में परिषद का कूपन पंजीकृत विलेख पत्रों में लगाया जा रहा है। जिसमे अधिवक्ता परिषद हंडिया आर्थिक रूप से मजबूत होगा। इस दिसा में माह अप्रैल मई 2024 के प्रथम माह में सर्वाधिक कूपन लगवाने वाले अधिवक्ता कमलेश कुमार यादव व दिलीप श्रीवास्तव व नौशाद अंसारी का अधिवक्ता परिषद हंडिया प्रयागराज के प्रबंध कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष सुभाष कुमार तिवारी एडवोकेट व मंत्री वेद प्रकाश शुक्ला एडवोकेट व कोषाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय एडवोकेट व प्रकाशन मंत्री राजेंद्र प्रसाद चौरसिया एडवोकेट व उप चेयर मैन नितिन पांडे एडवोकेट द्वारा माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस क्रम में उप निबंध अधिकारी श्याम शंकर और अधिवक्ता परिषद हंडिया के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र पति मिश्रा एडवोकेट, निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र एडवोकेट व धीरेंद्र कुमार तिवारी एडवोकेट , प्रशांत कुमार शुक्ला एडवोकेट , लाल साहब मौर्या एडवोकेट, अनिल कुमार मिश्र एडवोकेट, चंद्रकांत त्रिपाठी एडवोकेट, अखिलेश मिश्र उर्फ माइकल, दीपक सिंह आदि कई अधिवक्तगणों ने सम्मानित किया।
परिषद का कूपन लगने से संघ के अधिवक्ताओं को मिलेगी आर्थिक मजबूती
