परिनिर्वाण दिवस के दिन याद किए गए बाबा डॉक्टर भीमराव

प्रयागराज ! करनाईपुर, विकासखंड बहरिया के अंतर्गत ग्राम सभा बोमापुर में स्थित जेपीएस एकेडमी के प्रांगण में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें सोरांव विधानसभा के विधायक डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज (अपना दल एस के प्रांतीय अध्यक्ष) ने बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया। कि बाबा भीमराव अंबेडकर दलितों एवं दबे कुचले अन्य पिछड़े लोगों के स्वाभिमान के लिए अपने जीवन प्रयंत संघर्ष करते रहे तथा उनका कहना यह भी था। कि जिस दिन समाज में ऊंच-नीच की भावना समाप्त हो जाएगी। वह दिन दबे कुचले लोगों के लिए स्वर्णिम दिन होगा। बाबा भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान में सहभागिता करते हुए दबे पिछड़े लोगों को समाज में एक नया स्थान संविधान के द्वारा दिलाया। इस मौके पर मानसिंह संतोष पटेल, वीरेंद्र पटेल, सुशील पटेल, राजकुमार पटेल युवा मंच, विक्रम पटेल, वसीम अहमद, दिलबर पटेल के अलावा भारी जनसंख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment