परवीन हुडा को WADA का नियम तोड़ने पर मिली सजा, लगा 18 महीने का बैन

ओलंपिक में तीन महीने से कम समय बचा है। कुछ खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं वहीं कुछ अब भी इसकी कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं इस बीच एक बुरी खबर ने दस्तक दी है, दरअसल भारत बॉक्सिंग में अपना एक कोटा गंवाने की कगार पर है। भारत की वर्ल्ड चैंपियसशिप मेडलिस्ट महिला बॉक्सर परवीन हुडा पर वाडा के नियम तोड़ने के कारण 18 महीने का बैन लगाया गया है। परवीन ने एशियन गेम्स 2022 में भारत के लिए 57 किलोग्राम वर्ग का ओलंपिक कोटा हासिल किया था। हालांकि, अब उनपर लगे बैन के कारण भारत पर ये कोटा गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। परवीन का केस लड़ रहे वकीन विदुशपत सिंघानिया के हावेल से हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि वह कोशिश कर रहे हैं कि परवीन पर से पूरा बैन हटा दिया जाए। अगर परवीन के बैन का समय कम होता है तब भी भारत को अपना कोटा गंवाना पड़ेगा।

परवीन के कोच सुधीर हुडा ने इस बात की पुष्टि की है कि परवीन पर बैन लगा है। उन्होंने कहा कि, परवीन को वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने 18 महीने का बैन किया है। इस खबर ने हमें तोड़ दिया है। परवीन को, बीएफआई को और चीफ कोच बरनर्नड डुने को रिमाइंडर भेजा गया था लेकिन किसी ने ध्यान हीं दिया। परवीन ने मामला हल्के में लिया और अब उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा रहा है।

 

इंटरनेशनल टेस्ट एजेंसी ओलंपिक में बॉक्सिंग के एंटी डोपिंग प्रोग्राम को देख रही है। इसी संस्था ने बताया परवीन महिला बॉक्सर ने बीते साल हुए एशियन गेम्स से पहले संस्था को अपनी लोकेशन के बारे में नहीं बताया था।

वाडा के नियम के मुताबिक एथलीट को अपने घर का पता, ट्रेनिंग करने वाली जगह का पता, जिन प्रतियोगिता में वह हिस्सा ले रहे हैं उसकी जानकारी समय-समय पर वाडा को देनी होती है ताकि कभी भी उनका डोपिंग टेस्ट लिया जा सके। ऐसा न करने पर खिलाड़ी को दो साल तक के लिए सस्पेंड किया जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment