पयासी का पूरा में पंडित कमल ओझा के कथा की गूंज

नवाबगंज / प्रयागराज। पयासी का पूरा में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में भक्ति की शक्ति, भगवान की कृपा और सद्कर्म की चर्चा की गई। कई प्रसंग का विस्तार से जिक्र करते हुए कथावाचक ने कहा कि सद्कर्म, सदविचार और सत्संग का मिलना  ईश्वरीय कृपा का प्रतीक होता है।
नवाबगंज क्षेत्र स्थित पयासी का पूरा गांव में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को  प्रसिद्ध कथावाचक करुणा शंकर कमल ओझा ने श्रीमद् भागवत कथा के कई प्रसंगों से जुड़ी कथा सुनाई। कहा, व्यक्ति को धार्मिक होना चाहिए। वेद, पुराण, उपनिषद आदि धर्म ग्रंथ मानव जगत का कल्याण किया करते हैं। सीख दिया कि खुद इनके महत्त्व को समझें। उन्होंने कहा, घर में धार्मिक माहौल रखें और बच्चों को अच्छे संस्कार भी देने की कोशिश करें, इसी में मानव जगत का कल्याण है। शनिवार को कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष शामिल हुए। संगीतमय कथा के दौरान रवींद्र मिश्रा के भजन और संतोष कुमार मिश्रा के संगीत ने श्रद्धालु श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। मुख्य यजमान सूर्य मणि त्रिपाठी और उर्मिला त्रिपाठी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Related posts

Leave a Comment