प्रयागराज।भाजपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक पार्षद किरन दिलीप जायसवाल जी के संयोजन में कीडगंज पुलिस बूथ चौराहे पर भाजपा सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत पंछियों को पानी पिलाने के लिए प्याला वितरित किया गया इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी एवं पार्षद किरन जायसवाल ने कहा कि पशु पक्षियों और मानवता की सेवा करना ही मानव की पहचान है और भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र और समाज की सेवा के साथ-साथ मानवता का संदेश देने का कार्य कर रही है
भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस मौके पर लगभग 200 प्याले लोगों को पंछियों के पानी पिलाने के लिए वितरित किए गए
इस अवसर पर मुख्य रूप से विवेक अग्रवाल राजेश केसरवानी प्रमोद मोदी मनोज मिश्रा आभा भारती मोनू गुप्ता रूद्र सेन जायसवाल मुकेश लारा धीरज केसरवानी रितेश मिश्रा मीनू पांडे प्रमोद पांडे मेही लाल चौरसिया अजय त्रिपाठी सनी जायसवाल संस्कार सेना आदि ने प्याला वितरण किए