पंचमुखी रुद्राक्ष से माहभर होगा भगवान शिव का अभिषेक

रुद्राक्ष से महादेव का अभिषेक करने पर मनोकामनाएं होती है पूर्ण -स्वामी जयरामदास
सिद्ध पीठ बंशीवट आश्रम के शिविर में सवा लाख रुद्राक्ष महायज्ञ शुरू
 प्रयागराज। माघ मेला के महावीर मार्ग पर श्री सिद्ध पीठ बंशीवट वृंदावन का शिविर लगा हुआ है। शिविर के व्यवस्थापक युवा संत स्वामी बृजमोहन दास बंशी बाबा ने बताया कि शिविर में  माघी पूर्णिमा तक वृन्दावन के भगवदाचार्य आचार्य श्यामबिहारी चतुर्वेदी की श्रीमद भागवतकथा और सवा लाख रुद्राक्ष महायज्ञ का विशाल आयोजन शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि बडी संख्या में श्रद्धालु सवा लाख रुद्राक्ष का भगवान महादेव को अभिषेक शुरू कर दिया है । इस दौरान बड़ी संख्या में संत / महात्मा और बडी  संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे है। उन्होंने बताया कि जिस पंचमुखी रुद्राक्ष से भगवान शिव का अभिषेक हो रहा है वह नेपाल से आता है जिसे वाराणसी में खरीदकर साफ किया गया है और उसके बाद पंचमुखी रुद्राक्ष की माला बनायी गयी और फिर पंचमुखी रुद्राक्ष से भगवान महादेव का अभिषेक हो रहा है। यह अभिषेक शिविर में माघी पूर्णिमा तक अनवरत चलता रहेगा।  वृन्दावन के युवा संत स्वामी  बृजमोहन दास बंशी बाबा ने बताया कि शिविर में प्रयाग महत्म्य सहित अन्य धार्मिक विषयों पर भी विस्तार से चर्चा होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कोने – कोने से शिष्य कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। श्री सिद्ध पीठ बंशीवट के महामंडलेश्वर स्वामी जयरामदास महाराज ने बताया कि सवा लाख रूद्राक्ष माघ मेला स्थित शिविर में तीन दिन पहले ही पहुंच गया था। स्वामी जयराम दास महराज ने बताया कि रुद्राक्ष से भगवान शिव का अभिषेक करने से सभी कष्ट अपने आप खत्म हो जाते है और मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। उन्होंने बताया कि माघ मास में  तीर्थराज प्रयागराज में भगवत भजन करने ,गंगा स्नान करने , भजन – कीर्तन करने ,  सत्संग करने और दान करने से साक्षात मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Related posts

Leave a Comment