अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) ने न्यू जर्सी के सिनेगॉग (यहूदी मंदिर) पर हमले की आशंका जताई है। इसे लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।
एफबीआई न्यूवॉर्क ने ट्वीट जारी कर कहा कि न्यू जर्सी में सिनेगॉग प्रार्थना स्थलों को खतरे की विश्वसनीय जानकारी मिली है। एजेंसी ने यहूदी समुदाय के लोगों से कहा है कि वे अपनी और प्रार्थना स्थलों के लिए सारी सुरक्षा एहतियात बरतें। सावधान रहें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस को सूचित करें। जांच एजेंसी ने कहा है कि वह हर खतरे को गंभीरता से लेती है और कानून का पालन कराने वाली एजेंसियों तथा समुदाय के लोगों के के साथ मिलकर एहतियाती कदम उठा रही है।