प्रयागराज। नोडल अधिकारी, प्रयागराज सैमुअल पाॅल एन ने मंगलवार को प्रयागराज शहर तथा तहसील करछना के अन्तर्गत विभिन्न आश्रय स्थलों, कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी सबसे पहले बीएचएस स्थित ट्रांजिट सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने श्रमिकों-यात्रियों की सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य परीक्षण सम्बंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को मानवीय तरीके से व्यवहार करने व उनकी हरसम्भव मदद करने को कहा। उन्होंने कोविड-19 के विरूद्ध प्रभावी हथियार 3 ‘एस’ (सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, सुपर फूड क्वालिटी) का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके उपरांत नैनी स्थित ट्रांजिट कैम्प का निरीक्षण कर प्रवासी श्रमिकों को दिए जा रहे लंच पैकेट की गुणवत्ता की जानकारी ली। तहसील करछना स्थित कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने वहां पर भोजन तैयार करने वाले लोगो से बात की।
इसके उपरांत नोडल अधिकारी रेलवे स्टेशन स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां मौजूद अधिकारियों को रेलवे स्टेशन जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। साथ ही खाद्य सामग्री की उपलब्धता बनाये रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। यहां से निकलकर नोडल अधिकारी ने गंगोत्री गार्डेन में बनाये गये कम्यूनिटी किचन का जायजा लिया।