निष्ठा कार्यक्रम मे शिक्षकों ने शिक्षा के स्तर की मजबूती का जताया संकल्प

 प्रतापगढ़। भारत सरकार द्वारा प्रायोजित शिक्षकों के लिए तकनीकी पहल निष्ठा के आखरी चक्र का समापन गुरूवार को हुआ ।ब्लाक संसाधन केंद्र रामपुर संग्रामगढ़ में चल रहे निष्ठा कार्यक्रम के आखिरी तीसरे चक्र का समापन हुआ। समापन के मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रिजवान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के होने से शिक्षकों में नवीनतम ऊर्जा का विकास होता है। नई तकनीकों से शिक्षा के स्तर और अधिगम को और अधिक विकसितकिया जाता है जिससे शिक्षा के स्तर को और अधिक ऊंचा उठाने में मदद मिलती है ।डॉ कामेश्वर त्रिपाठी ने कार्यक्रम को बहुत ही खास बताया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे तकनीकी क्रियान्वयन के कार्यक्रम सीखने को शिक्षकों  मिलते रहेंगे। केआरपी नवीन कुमार शुक्ल ने शिक्षकों के अंदर आत्मविश्वास पैदा करते हुए नए-नए तरीकों के गुर सिखाए तथा आशा व्यक्त की कि ऐसे कार्यक्रमों के होने से शिक्षकों के अंदर व्यावहारिक  सुधार होता रहेगा ।इस मौके पर राधा कृष्ण तिवारी, राजेश पांडे, विकास पांडे, देवेशत्रिपाठी,राजीव कौशल पवन मिश्रा ,शलभ शुक्ला ,सुभाष चंद्र,  अनेकों शिक्षक आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment