निर्जला एकादशी पर राहगीरों को शरबत पिलाकर किया पुण्यार्जन

नवाबगंज/  प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अटरामपुर स्टेशन रोड झोखरी गांव में भीमसेनी उर्फ निर्जला एकादशी पर राहगीरों को शरबत पिलाकर किया गया पुण्यार्जन तथा पुराणों में भीम सेन एकादशी का बड़ा महत्व दिया गया है। जल दान का विशेष महत्व है अधिवक्ता प्रदीप त्रिपाठी के द्वारा हर्षो उल्लास के साथ सोमवार को शरबत वितरण का कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से ठाकुर नीलू सिंह, आकाश सिंह, डीबीएस कॉलेज प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ,ऋषभ त्रिपाठी ,लकी त्रिपाठी, गोपाल त्रिपाठी, आदि लोगों ने अपना श्रमदान कर पुण्य प्राप्त किया।

Related posts

Leave a Comment