निकाली गई गंगा निर्मल यात्रा, दिया जागरूकता का संदेश

 प्रतापगढ़। सांगीपुर राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओ ने गुरूवार को निर्मल गंगा यात्रा के जरिए लोगो को गंगा की सफाई के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के शिक्षको एवं छात्र छात्राओ ने परिसर से गंगा की हो निर्मल धारा, यही हो संकल्प हमारा स्लोगन देते हुए क्षेत्र के राजमतीपुर, संागीपुर, भैरवन, तेलियरगंज, कटरा रोड पर जागरूकता रैली निकाली। गंगा निर्मल यात्रा को लेकर निकली जागरूकता रैली मे छात्र छात्राओ के साथ व्यापारियो तथा ग्रामीणो मे भी उत्साह देखा गया। यात्रा का संयोजन एनएसएस के कार्यक्रमाधिकारी डा. विष्णु प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर जिला नोडल अधिकारी विजय कुमार मिश्र, वीरेन्द्र कुमार, प्राचार्य चंद्रप्रकाश, डा. रामकुमार यादव, डा. राकेश कुमार शुक्ल आदि रहे। 

Related posts

Leave a Comment